टीम इंडिया ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, बाह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी

टीम इंडिया ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को दी श्रद्धांजलिः Team India honored singer Lata Mangeshkar by tying a black band

टीम इंडिया ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, बाह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: February 6, 2022 3:12 pm IST

अहमदाबाद : Team India honored singer Lata Mangeshkar  रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी। देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया।

Read more : करोड़ों राशन कार्ड धारकों को मिलेगी बड़ी राहत.. ये सरकार देने वाली है खास सुविधा

Team India honored singer Lata Mangeshkar  बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार सुबह निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये आज काली पट्टी बांधे है। लता दीदी को क्रिकेट काफी पसंद था और वह हमेशा ही क्रिकेट का समर्थन करती थीं और उन्होंने हमेशा टीम इंडिया का समर्थन किया। ’’

 ⁠

Read more : ममता ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया, राज्य में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा

इससे पहले बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने में बीसीसीआई राष्ट्र के साथ है। सुर सम्राज्ञी ने दशकों तक देश को मंत्रमुग्ध किया। वह खेल की प्रशंसक और टीम इंडिया की समर्थक थीं, उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में मदद की। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ’’ गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में भारतीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोई जश्न नहीं मनाया जायेगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।