लगातार दूसरी बार हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 4 .1 से रौंदा…
'एशियाई कप' में लगातार दूसरी बार हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 4 .1 से रौंदा : India lose to Australia in U-20 Asian Cup Qualifiers
कुवैत सिटी । भारत को एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और अब आस्ट्रेलिया ने उसे 4 . 1 से मात दी । कप्तान गुरकीरत सिंह ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि आस्ट्रेलिया के लिये जी काउल, एड्रियन एस और मैक्स कापुटो ने गोल दागे । भारत के विकास युमनाम ने एक आत्मघाती गोल दागा ।
पहले मैच में ईराक ने भारत को 4 . 2 से मात दी थी । पहले हाफ में दो गोल गंवाने के बाद भारत के लिये 63वें मिनट में गुरकीरत ने गोल किया । भारतीय टीम कई बार गोल करने के करीब पहुंची लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में गोल नहीं हो सका । इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में ही काउल के गोल के दम पर बढत बना ली थी । भारत ने आखिरी पांच मिनट में दो गोल और गंवाये ।

Facebook



