महज 35 साल की उम्र में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह

महज 35 साल की उम्र में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह : Sania Mirza announced her retirement

महज 35 साल की उम्र में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह

Congress leader DB Inamdar passed away

Modified Date: January 8, 2023 / 05:39 pm IST
Published Date: January 8, 2023 5:33 pm IST

नई दिल्ली। Sania Mirza announced her retirement भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के फैंस के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सानिया ने बताया कि वो चोटिल होने की वजह से ये फैसला लिया है।

Read More: नहीं होती जोशी मठ की ऐसी हालत, अगर तत्कालीन सरकार मान लेती कमेटी की ये 7 बातें

Sania Mirza announced her retirement सानिया अगले महीने आखिरी बार दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी। जिसके बाद वो प्रोफेशनल टेनिस मैच में नजर नहीं आएंगी। ये सानिया के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस दुबई टेनिस चैम्पियनशिप का आगाज 19 फरवरी को होगा। सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी। चोट के कारण उनकी 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी। यूएस ओपन में चोट की वजह से नहीं खेलने के बाद सानिया ने इसकी घोषणा की थी।

 ⁠

Read More: हनीमून पर ही मोटी दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया बेहोश, किया ऐसा काम, परिजन बोले- जाने दो जो हुआ सो हुआ

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा का उम्र 36 साल का है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने 2022 में संन्यास लेने का योजना बनाया था। जिस वजह से उनका पिछला साल जल्दी समाप्त हो गया था। ऐसे में सानिया मिर्जा इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी। इसके बाद यूएई में चैम्पियनशिप खेलकर टेनिस को अलविदा कह देंगी

Read More: श्रीलंका के खिलाफ नाबाद पारी खेलने के बाद भी सूर्य कुमार को नहीं मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, जानें क्या है वजह

बता दें कि मिर्जा पिंडली की समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन उम्मीद कर रही हैं कि यह उन्हें मैच कोर्ट पर अलविदा कहने से नहीं रोक पाएगी। सानिया ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं जो इंसान हूं, मुझे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद है। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती। इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं। मेरा प्लान दुबई में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान रिटायरमेंट का है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।