टीम इंडिया ने जीता पल्लेकेले टेस्ट, 85 साल में पहली बार विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने जीता पल्लेकेले टेस्ट, 85 साल में पहली बार विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप

  •  
  • Publish Date - August 14, 2017 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पल्लेकेले टेस्ट में पारी और 171 रनों से करारी मात देने के साथ ही 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी धरती पर तीन या उससे अधिक मैचों के टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वैसे इससे पहले भी भारत बांग्लादेश को 2004 में और जिम्बाब्वे को 2005 में उनकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में क्लिीन स्विप किया था लेकिन वे सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 487 रनों का बड़ा स्कोर मेजबान टीम के सामने खड़ा किया था जिसके जवाब में लंकाई टीम अपनी पहली पारी में 135 रन पर ही ढेर हो गई थी। श्रीलंका अपना फाॅलोआॅन भी नहीं बचा पाई जिसके बाद मेजबान ने फाॅलोआॅन खेलते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने मैच पारी और 171 रन से अपने नाम कर लिया।