New Head Coach In Team India : वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगा टीम इंडिया का हेड कोच, इस दिग्गज खिलाड़ी की मिल सकती है कमान

New Head Coach In Team India : नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक

New Head Coach In Team India : वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगा टीम इंडिया का हेड कोच, इस दिग्गज खिलाड़ी की मिल सकती है कमान

New Head Coach In Team India

Modified Date: October 26, 2023 / 11:32 pm IST
Published Date: October 26, 2023 11:09 pm IST

नई दिल्ली : New Head Coach In Team India : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है। वर्ल्ड कप के बाद भारत को अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। अब इस सीरीज को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा। टी20 सीरीज विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी, ऐसे में इस सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति प्रकिया नहीं पूरी हो पाएगी। इसी चलते लक्ष्मण को टी20 सीरीज के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Latest News: महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जाना चाहते है PM मोदी, जाने किसने लगाए ये आरोप

 ⁠

नए हेड कोच बनने के तगड़े दावेदार है लक्ष्मण

New Head Coach In Team India : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली इस श्रृंखला में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।’ बीसीसीआई को नियमों के अनुसार हेड कोच पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे। बोर्ड के पास विकल्प होगा कि वह राहुल द्रविड़ से पुन: हेड कोच पद के लिए आवेदन करने का आग्रह करे।

नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है, जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है। जब द्रविड़ को रवि शास्त्री के कार्यकाल समाप्त होने के बाद हेड कोच बनाया गया था, तब वह एनसीए की ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब ठीक वैसी ही स्थिति लक्ष्मण के साथ बन रही है।

यह भी पढ़ें : McLeod Russel Take Over: 21.5 लाख डॉलर में बिकने जा रही यह मशहूर चाय कंपनी, भारत में है 33 चाय बागान

द्रविड़ कर सकते हैं आईपीएल में वापसी

New Head Coach In Team India : यह देखना रोचक होगा कि 51 वर्षीय द्रविड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं या नहीं क्योंकि इसके तहत काफी यात्रा करनी होती है और लगातार दबाव रहता है। ऐसी संभावना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ इस टी20 लीग में वापसी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की संभावना है ताकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तरोताजा हो सकें। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज 23 नवंबर को शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती हुए इस राज्य के मुख्यमंत्री, जांच में सामने आयी ऐसी समस्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज

पहला टी20 – 23 नवंबर – विशाखापट्टनम
दूसरा टी20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 – 28 नवंबर – गुवाहाटी
चौथा टी20 – 01 दिसंबर – नागपुर
पांचवां टी20 – 03 दिसंबर – हैदराबाद

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.