IND vs AUS 4th T20 : रायपुर में कल भिड़ेंगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम, शाम 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला

IND vs AUS 4th T20 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को नया रायपुर स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 11:40 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 11:40 PM IST

रायपुर : IND vs AUS 4th T20 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को नया रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं। वहीं टीम इंडिया रायपुर में खेले जानें वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने का इरादा लेकर मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरू होगा

यह भी पढ़ें : Exit Poll 2023: एक्जिट पोल के बाद कांग्रेस का सवाल “हार का सेहरा PM मोदी के सिर बंधेगा या जेपी नड्डा के?”

दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस

IND vs AUS 4th T20 : बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं और आज दोनों टीमों ने स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की। वहीं इस सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होंगे। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बतौर उतकप्तान आखिरी 2 मैचों का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें : NEET Girl Student Commit suicide: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

क्या कहते हैं स्टेडियम के आंकड़े

IND vs AUS 4th T20 : शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम में अब तक एक ही इंटरनेशल मुकाबला खेला गया है। यह 1 वनडे मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला इंडिया ने अपने नाम किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ऐसे में मैच इस मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला इंटरनेशनल टी20 मैच होगा।

यह भी पढ़ें : Keshkal Ghati News : केशकाल घाट में 1 से 3 दिसंबर तक प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश, जानें क्यों किया आज्ञा डाइवर्ट 

टीम इंडिया

IND vs AUS 4th T20 : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 4th T20 : मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp