टेनिस प्रीमियर लीग नौ से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में

टेनिस प्रीमियर लीग नौ से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 04:43 PM IST

मुंबई, एक सितंबर (भाषा) टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) का सातवां टूर्नामेंट नौ से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में 30 से 50 के बीच के एटीपी रैंकिंग वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें कई भारतीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे जिनमें दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोहन बोपन्ना भी शामिल हैं।

यह पहला अवसर होगा जब इस प्रतियोगिता को महाराष्ट्र से बाहर आयोजित किया जाएगा।

लीग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले एक साल में टेनिस प्रीमियर लीग ने विभिन्न आयु वर्गों में टूर्नामेंट आयोजित करके और रेस टू गोल्ड स्कॉलरशिप के माध्यम से युवा खिलाड़ियों का समर्थन करके गुजरात राज्य टेनिस संघ के साथ अपने संबंधों को और गहरा किया है, जिससे राज्य में इसकी जमीनी स्तर पर उपस्थिति मजबूत हुई है।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर