संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड असम में होगा, ग्रुप चरण नौ जगहों पर होंगे

संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड असम में होगा, ग्रुप चरण नौ जगहों पर होंगे

संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड असम में होगा, ग्रुप चरण नौ जगहों पर होंगे
Modified Date: November 27, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: November 27, 2025 10:04 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड अगले साल जनवरी में असम में होगा जबकि ग्रुप चरण 15-26 दिसंबर के बीच नौ अलग-अलग जगहों पर होंगे।

कुल 35 टीम को नौ ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें आठ ग्रुप में चार चार टीमें होंगी और एक ग्रुप में तीन टीमें होंगी।

एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ग्रुप विजेता फिर मेजबान असम, पिछले सत्र के विजेता बंगाल और उप विजेता केरल के साथ 12 टीमों के फाइनल राउंड में शामिल होंगे जो ढकुआखाना और धेमाजी में होगा।

 ⁠

ग्रुप चरण के मैच माहिलपुर (पंजाब), मेरठ, दिल्ली, अगरतला, शिलांग, नारायणपुर (छत्तीसगढ़), अनंतपुर, बेंगलुरु और जयपुर में होंगे।

संतोष ट्रॉफी के पहले दिन ग्रुप ए के मैचों में जम्मू और कश्मीर का मुकाबला लद्दाख से होगा जबकि हिमाचल प्रदेश की भिड़ंत पंजाब से होगी। असम ने पिछली बार 2010-11 सत्र में संतोष ट्रॉफी की मेजबानी की थी जिसमें बंगाल ने मणिपुर को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में