भारतीय निशानेबाजी लीग के पहले सत्र को अगले साल की शुरुआत के लिए टाला गया

भारतीय निशानेबाजी लीग के पहले सत्र को अगले साल की शुरुआत के लिए टाला गया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 07:05 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने भारतीय निशानेबाजी लीग (एसएलआई) को अगले साल की शुरुआत में पुनर्निर्धारित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला निशानेबाजों, संभावित फ्रेंचाइजी, प्रसारण भागीदारों के अनुकूल करने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह कदम आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) के कैलेंडर के अनुरूप है।

फ्रेंचाइजी आधारित एसएलआई का आयोजन पहले इस साल 20 नवंबर से दो दिसंबर तक होना था। यह अब 2026 की शुरुआत में होगा लेकिन एनआरएआई ने कोई विशेष तारीख नहीं दी है।

इस साल की शुरुआत में, एनआरएआई ने कहा था कि लीग में छह से आठ फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के होने की उम्मीद है। इस लीग में अमेरिका, जर्मनी, ईरान, इटली, कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सहित 20 से अधिक देशों के 400 से अधिक निशानेबाजों के जुड़ने की उम्मीद जताई गई थी।

एनआरएआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दो फ्रेंचाइजी ( दिल्ली और मुंबई) को लगभग तय कर लिया गया है और महासंघ के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने मुंबई स्थित एक निशानेबाजी परिसर में उनके मालिकों से मुलाकात की।

यह पुनर्निर्धारण आश्चर्यजनक है क्योंकि निशानेबाज, विशेष रूप से दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाज अपने साजो-सामान (बंदूक, पिस्टल और राइफल) टूर्नामेंट से काफी पहले तैयार कर लेते है।

एनआरएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय निशानेबाजी लीग (एसएलआई) का पहला सत्र 2026 की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा। यह निशानेबाजों, फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों के लिए और भी शानदार अनुभव प्रदान करेगा। आईएसएसएफ, खिलाड़ियों, संभावित फ्रेंचाइजी और प्रसारण भागीदारों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए इसके आयोजन की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता