Durg Crime News: खेल मैदान के पास इस हालत में मिली महिला, कुछ दूर पर पड़ा था ऐसा सामान, देख कर उड़ गए ग्रामीणों के होश

Durg Crime News: दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में खेल मैदान के पास एक महिला का जला हुआ शव मिला है।

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 02:17 PM IST

Durg Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिले के ग्राम पुरई में खेल मैदान के पास महिला का जला हुआ शव मिला है।
  • ग्रामीणों ने जब जली हुई लाश देखने के बाद सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
  • पुलिस की टीम लाश को कब्जे में लेकर महिला की पहचान में जुट गई है।

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के खेल मैदान के पास एक महिला का जला हुआ शव मिला है, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब जली हुई लाश देखी, तो उन्होंने तुरंत सरपंच और पुलिस को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

शव के पास से मिला धारदार हथियार

Durg Crime News: सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी और उतई थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुरई सरपंच रोहित साहू ने बताया कि, उन्हें ग्रामीणों से जली हुई लाश मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटनास्थल से एक आधा जला चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद हुआ है, जो स्पष्ट संकेत देता है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है।

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Durg Crime News: पाटन एसडीओपी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या पहले किसी धारदार हथियार से की गई और बाद में सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को आग लगा दी गई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस महिला की पहचान के प्रयास तेज कर रही है। साथ ही आरोपी तक पहुंचने के लिए संभावित पहलुओं की जांच करते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:-