भारतीय पुरूष टीम ने एफआईएच प्रो लीग में आयरलैंड को 4 . 0 से हराया

भारतीय पुरूष टीम ने एफआईएच प्रो लीग में आयरलैंड को 4 . 0 से हराया

भारतीय पुरूष टीम ने एफआईएच प्रो लीग में आयरलैंड को 4 . 0 से हराया
Modified Date: February 22, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: February 22, 2025 9:36 pm IST

भुवनेश्वर, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने आयरलैंड पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एफआईएच प्रो लीग में शनिवार को रिटर्न चरण के मैच में 4 . 0 से जीत दर्ज की ।

भारत की प्रो लीग में आयरलैंड पर यह लगातार दूसरी जीत है । पहले चरण में शुक्रवार को भारत ने 3 . 1 से जीत दर्ज की थी ।

भारत के लिये नीलम संजीप सेस ( 14वां मिनट), मनदीप सिंह (24वां), अभिषेक (28वां) और शमशेर सिंह (34वां) ने गोल किये ।

 ⁠

आयरलैंड ने अच्छी शुरूआत करते हुए नौवे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका ।

नीलम ने 14वें मिनट में अमित रोहिदास के पास पर फील्ड गोल किया । उन्होंने दाहिने कॉर्नर से हवा में आती हुई गेंद लपकी और दो डिफेंडरों को छकाते हुए शॉट लगाया जो पोस्ट से टकरा गया लेकिन उन्होंने सही पोजिशन से रिबाउंड पर उसे गोल के भीतर डाला ।

भारत को 17वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों बार आयरलैंड के गोलकीपर जैमी कार ने नीलम को कामयाबी नहीं मिलने दी । भारतीय टीम कप्तान और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के बिना खेल रही थी जिन्हें आराम दिया गया था ।

भारत को 24वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मनदीप ने अमित रोहिदास की फ्लिक पर वैरिएशन पर गोल किया ।

अभिषेक ने चार मिनट बाद भारत की बढत तिगुनी कर दी । मिडफील्ड में उन्होंने गेंद पर कब्जा किया और गेंद मनदीप को सौंपी जिनका शॉट कार ने बचा लिया । रिबाउंड पर गेंद रोहिदास के पास गई जिनका शॉट भी आयरिश गोलकीपर ने बचाया लेकिन अभिषेक ने सही जगह से गेंद को गोल के भीतर डाल दिया ।

शमशेर ने 34वें मिनट में चौथा गोल किया ।

भारत ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर गंवाया लेकिन फिर शानदार बचाव भी किया ।

अब भारतीय टीम 24 फरवरी को इंग्लैंड से खेलेगी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में