GT vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच मुकाबला आज, पॉइंट टेबल के पहले स्थान पर रहेगी दोनों टीमों की नजर

GT vs DC IPL 2025: IPL 2025 में आज डबल हैडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।

GT vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच मुकाबला आज, पॉइंट टेबल के पहले स्थान पर रहेगी दोनों टीमों की नजर

GT vs DC IPL 2025/ Image Credit: Delhi Capitals X Handle

Modified Date: April 19, 2025 / 02:17 pm IST
Published Date: April 19, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 में आज डबल हैडर खेला जाएगा।
  • पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।
  • सरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

अहमदाबाद: GT vs DC IPL 2025: IPL 2025 में आज डबल हैडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।  कैपिटल्स छह मैचों में दस अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि टाइटंस छह मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर दिल्ली के हौसले बुलंद है । दिल्ली ने एक बार फिर दबाव में जीत दर्ज की और उसके शिल्पकार रहे स्टार्क।

यह भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: भूकंप के तेज झटके से दहला अफगानिस्तान, लोगों में फैली दहशत, रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई तीव्रता 

GT vs DC IPL 2025:  आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाले स्टार्क पूरी तरह से तरोताजा होकर आईपीएल में उतरे हैं। अभी तक दस से ऊपर की इकॉनामी से दस विकेट ले चुके स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जिसमें मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी हैं। उनके सामने अब गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साइ सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं। अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा और जब लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जायेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  Shreyas Iyer on Yuzi Chahal: ‘विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए’ युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कह दी बड़ी बात

GT vs DC IPL 2025:  दूसरी ओर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद सिराज ने ब्रेक में अपनी कमियों पर काफी मेहनत की है और नतीजे सामने हैं। सिराज अभी तक 8 . 50 की इकॉनामी से दस विकेट ले चुके हैं। खासकर पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। अब उनके सामने खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और प्रतिभाशाली अभिषेक पोरेल होंगे। उनके नाकाम रहने पर दिल्ली के लिये रन बनाने का जिम्मा केएल राहुल और करूण नायर पर होगा । घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिये खेलने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल अपने घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास साइ किशोर और राशिद खान हैं तो दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव और विपराज निगम हैं। कुलदीप का खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लगी थी और उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है ।

दोनों टीमें:

गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, करुण नायर, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

 

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.