नामीबिया महिला क्रिकेट टीम अगले सप्ताह असम का दौरा करेगी

नामीबिया महिला क्रिकेट टीम अगले सप्ताह असम का दौरा करेगी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 06:42 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 06:42 PM IST

गुवाहाटी, दो जनवरी (भाषा) नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम आठ जनवरी से असम के खिलाफ सीमित ओवरों के चार मैच की मैत्री श्रृंखला खेलेगी।

यह श्रृंखला असम क्रिकेट संघ (एसीए) और क्रिकेट नामीबिया के बीच पारस्परिक अंतरराष्ट्रीय समझौते का हिस्सा है।

एसीए के सचिव सनातन दास ने शुक्रवार को बताया कि नामीबिया की टीम इस दौरे पर असम की सीनियर महिला टीम के खिलाफ दो वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

दास ने कहा, ‘‘ यह अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला असम क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत और नामीबिया के बीच खेल संबंधों को मजबूत करेगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने कौशल, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलेगा।’’

नामीबिया की टीम छह जनवरी को असम पहुंचने वाली है। इस दौरे पर टीम दो वनडे मैच और पहला टी20 मैच मंगलदाई स्टेडियम में खेलेगी। अंतिम टी20 मैच उत्तरी गुवाहाटी के फुलुंग स्थित एसीए क्रिकेट अकादमी मैदान पर होगा।

असम की सीनियर पुरुष टीम ने पिछले साल नामीबिया का दौरा किया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता