मेक्सिको सिटी, दो जनवरी (एपी) दक्षिणी और मध्य मेक्सिको में आये जबरदस्त भूकंप के कारण राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम का नये साल का पहला संवाददाता सम्मेलन बाधित हो गया।
मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप एजेंसी के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.5 थी और इसका केंद्र दक्षिणी प्रांत गुरेरो में सैन मार्कोस शहर के निकट, प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को रिसॉर्ट के नजदीक था।
भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
एपी
देवेंद्र माधव
माधव