CG Electricity Rate Hike: ​छत्तीसगढ़ के लोगों को फिर बड़ा झटका! 24% तक महंगी हो सकती है बिजली, जानिए क्या है वजह..?

CG Electricity Rate Hike: ​छत्तीसगढ़ के लोगों को फिर बड़ा झटका! 24% तक महंगी हो सकती है बिजली, जानिए क्या है वजह..?

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:30 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:33 PM IST

CG Electricity Rate Hike/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिजली के बिल में बड़ा झटका
  • CSPDCL ने 24% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा
  • विद्युत दरों में भारी बढ़ोतरी का अनुमान

रायपुर : CG Electricity Rate Hike:  CSPDCL यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली की दर में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है।

छत्तीसगढ़ में बिजली के बिल में बड़ा झटका (CG Electricity Rate News)

CG Electricity Rate Hike:  जानकारी के मुताबिक, CSPDCL के अनुसार इस साल उसे बिजली आपूर्ति के लिए 25,460 करोड़ रुपए के राजस्व की जरूरत होगी, जबकि मौजूदा विद्युत दर से उसे लगभग 26,216 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है। यानी इस साल CSPDCL को करीब 756 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होने की संभावना है। हालांकि, पिछले सालों के लगभग 7,064 करोड़ रुपए के नुकसान को मिलाने के बाद बिजली वितरण कंपनी इस वर्ष लगभग 6,300 करोड़ रुपए के घाटे में रहेगी।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, बिजली कंपनी ने नियामक आयोग को दिए प्रस्ताव में सभी श्रेणियों में युक्तिसंगत बिजली दरों में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताई है। अब देखना यह है कि आयोग वितरण कंपनी के प्रस्ताव को कितनी हद तक मान्यता देता है और नई दरों की घोषणा कब करता है।

यह भी पढ़ें

"CSPDCL बिजली दर" बढ़ोतरी का प्रस्ताव क्यों लाया गया है?

CSPDCL ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सभी श्रेणियों में युक्तिसंगत बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है ताकि पिछले घाटे और आवश्यक राजस्व को पूरा किया जा सके।

"CSPDCL बिजली दर" में कितनी बढ़ोतरी की संभावना है?

वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दर में लगभग 24 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।

"CSPDCL बिजली दर" बढ़ोतरी लागू होने से उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा?

बढ़ी हुई बिजली दर से घरों और उद्योगों के बिजली बिलों में वृद्धि होगी, जिससे उपभोक्ताओं के खर्च में इजाफा होगा।