एरिक्सन के मैदान पर अचेत होने से सदमे में थे नीदरलैंड के डेले ब्लाइंड

एरिक्सन के मैदान पर अचेत होने से सदमे में थे नीदरलैंड के डेले ब्लाइंड

एरिक्सन के मैदान पर अचेत होने से सदमे में थे नीदरलैंड के डेले ब्लाइंड
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 14, 2021 11:09 am IST

एम्सटर्डम, 14 जून (एपी) नीदरलैंड के डिफेंडर डेले ब्लाइंड को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप में उक्रेन के खिलाफ मैच के लिए ‘मानसिक परेशानी’ का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले टेलीविजन पर क्लब टीम के अपने पूर्व साथी डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन को खेल के दौरान मैदान पर अचेत होते हुए देखा था।

ब्लाइंड रविवार को जब दूसरे हाफ में स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे तब वह काफी भावुक थे। नीदरलैड ने मैच को 3-2 से जीता जिसके बाद टीम के कोच फ्रैंक डी बोएर और अन्य सदस्यों ने उन्हें गले लगाकर हौसला बढाया।

इससे पहले डेनमार्क की टीम के डॉक्टर मोर्टेन बोएसेन ने रविवार को कहा कि यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान शनिवार को क्रिस्टियन एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था और बाद में डेफिब्रिलेटर (एक उपकरण) की सहायता से उन्हें उबारा गया।

 ⁠

फिनलैंड के खिलाफ डेनमार्क के यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान एरिक्सन बेहोश हो गए थे और लंबे उपचार के बाद उन्हें होश आया।

ब्लाइंड ने कहा, ‘‘ आज मैच के लिए मैदान पर उतरने से पहले मुझे मानसिक परेशानी से पार पाना पड़ा।’’

ब्लाइंड भी हृदय संबंधी बीमारी का उपचार करा चुके है। वह 2019 में हृदय की मांसपेशी में सूजन के निदान के लिए उन्हें ‘इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर’ लगाया गया था।

ब्लाइंड ने स्थानीय प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘मैं उसकी परेशानी को समझ सकता हूं। इस घटना का मेरे और मेरे परिवार खासकर माता-पिता और पत्नी पर गहरा असर पड़ा है।’’

ऐरिक्सन ने यहां के स्थानीय क्लब एजेक्स का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2010 से 2013 तक नीदरलैंड के घरेलू फुटबॉल लीग में खेल चुके है।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में