टीम एमजीडी1 विश्व ब्लिट्ज़ टीम चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रही

टीम एमजीडी1 विश्व ब्लिट्ज़ टीम चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रही

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 03:56 PM IST

लंदन, 16 जून (भाषा) मुख्य रूप से भारतीय खिलाड़ियों से सजी टीम एमजीडी1 ने फिडे विश्व ब्लिट्ज टीम चैम्पियनशिप में टीम फ्रीडम को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। इससे पहले उसने यहां टूर्नामेंट में रैपिड वर्ग का खिताब जीता था।

डब्ल्यूआर चेस ने काज़चेस को हराकर 2023 में यह प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से अपना दूसरा ब्लिट्ज़ खिताब हासिल किया।

ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी की मौजूदगी वाली टीम एमजीडी1 ने पहले ही 16 टीमों के नॉकआउट में जगह बना ली थी। उसने पहले दौर में जेनरेशन एक्सवाइजेडए को 4-0 से हराया था।

लेकिन एरिगैसी, पी हरिकृष्णा, डेविड गुइजारो, वी. प्रणव, लियोन ल्यूक मेंडोंका, स्टावरौला त्सोलाकिडो और अथर्व तायडे की टीम को क्वार्टर फाइनल में हेक्सामाइंड चेस टीम के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। हेक्सामाइंड की टीम में अमेरिका के लेवोन अरोनियन और भारत के विदित गुजराती जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

पांचवें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में एमजीडी1 ने फ्रीडम को दोनों मैचों में 4-2 से हराया। टीम फ्रीडम की अगुवाई पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कर रहे थे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर