देवांक, अयान और संदीप की तिकड़ी ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ पटना पाइरेट्स को 52-31 से जीत दिलाई
देवांक, अयान और संदीप की तिकड़ी ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ पटना पाइरेट्स को 52-31 से जीत दिलाई
नोएडा, 15 नवंबर (भाषा) देवांक दलाल और अयान लोहचब के सुपर 10 के स्कोर की मदद से पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स पर शुक्रवार को यहां 52-31 से शानदार जीत दर्ज की।
देवांक इस मैच में 15 अंक हासिल करने के बाद पीकेएल के 11वें सत्र में अब तक सबसे ज्यादा अंक जुटाने वाले रेडर बन गये। उनके नाम अब 115 अंक है।
अयान ने 11 जबकि संदीप के आठ अंक और दीपक के हाई पांच स्कोर किया।
पटना की टीम ने पहले हाफ में 24-12 की बढ़त बनायी थी। टीम ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा और मजबूत करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



