अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाएंगा ये दिव्यांग खिलाड़ी
अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाएंगा ये दिव्यांग खिलाड़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी चित्रसेन साहू “अपने पैरों पर खड़े हैं” मिशन के तहत अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। आपको बता दे कि तंजानिया देश के अफ्रीका महाद्वीप से 5895 मीटर की ऊंचाई में किलिमंजारो पर्वत है जिसमें चित्रसेन चढ़ेंगे। जिसके लिए वे 16 सिंतबर को रायपुर से रवाना होंगे।
read more : विराट ने धौनी के संन्यास को लेकर दिया ये बड़ा बयान, और कहा- नए खिलाड़ियों को …
चित्रसेन पूरे देश और राज्य के एकमात्र ऐसे युवा हैं जो डबल लेग एंप्युटी होते हुए भी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में कठिन चढ़ाई चढ़ने का लक्ष्य रखा है। “अपने पैरों पर खड़े हैं” मिशन के तहत सशक्तिकरण और जागरूकता लाना है जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना से अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाज में समान अधिकार दिलाना है। यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की ओर से हीरा ग्रुप के सहयोग से की जा रही है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/4uSMDv_b6K0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



