This batsman hit SIX like this, the ball fell straight 105 meters away

इस बल्लेबाज ने ऐसा जड़ा SIX, बॉल गिरी सीधे 105 मीटर दूर, नजारा देख दर्शकों की फटी रह गई आंखें

कैरेबियाई ओपनर ने एक ऐसा छक्का टाइमिंग के जरिए जड़ा, जो 105 मीटर दूर जाकर गिरा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 5, 2022/5:14 pm IST

105 meter six : नई दिल्ली – वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपने ताकत के दम पर छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज को टाइमिंग की जरूरत होती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच क्वींसलैंड में जारी दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में, जब कैरेबियाई ओपनर ने एक ऐसा छक्का टाइमिंग के जरिए जड़ा, जो 105 मीटर दूर जाकर गिरा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : तालिबान को लगा तगड़ा झटका! पहली बार अफगानिस्तान में एक जिले पर अहमद मसूद के लड़ाकों का कब्जा 

105 meter six : दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर कैमरन ग्रीन लेकर आए, जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मेयर्स ने सिर्फ पंच किया था और गेंद स्वीपर कवर के ऊपर दूसरे टियर पर जाकर गिरी। इसे कैरेबियाई पॉवर तो बिल्कुल नहीं कहेंगे, क्योंकि कवर के क्षेत्र में इस तरह का शॉट लगाना ताकत की नहीं, बल्कि टाइमिंग की निशानी है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये छक्का 105 मीटर दूर गिरा था।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें