मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में यह नये युग की ओर पहला कदम है : विजेंदर |

मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में यह नये युग की ओर पहला कदम है : विजेंदर

मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में यह नये युग की ओर पहला कदम है : विजेंदर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 13, 2022/8:34 pm IST

रायपुर, 13 अगस्त (भाषा) भारत के शीर्ष मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रभावित करने वाले रिकॉर्ड और संन्यास की सलाह दिये जाने से बिलकुल भी परेशान नहीं हैं और उनका कहना है कि वह घाना के इलियासु सुले के खिलाफ आगामी भिड़ंत से अपने पेशेवर करियर के नये चरण में प्रवेश करेंगे।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर पिछले एक वर्ष से मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मुकाबले के लिये तैयार हैं।

विजेंदर ने कहा, ‘‘यह मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में नये युग की ओर पहला कदम है। ’’

सुले इससे पहले आठ नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसकी (विजेंदर की) बाउट देखी हैं और जानता हूं कि वह किस चीज में अच्छा है लेकिन मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि नॉकआउट नंबर नौ में विजेंदर का नाम लिखा हुआ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विजेंदर को दर्शकों को साथ मिलेगा लेकिन मैं जानता हूं कि उन्हें कैसे चुप किया जाये। वह अच्छी फॉर्म में नहीं है, मैंने उसकी पिछली बाउट देखी थी, मुझे लगता है कि उसे अब संन्यास ले लेना चाहिए। यह मुकाबला मेरी ओर से उसके लिये विदाई भिड़ंत होगी जो निश्चित रूप से नॉकआउट होगी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)