आईपीएल के 16वें सीजन में नजर नहीं आएगा ये स्टार खिलाड़ी, बताई चौंकाने वाली वजह,
आईपीएल के 16वें सीजन में नजर नहीं आएगा ये स्टार खिलाड़ी : This star player will not be seen in the 16th season of IPL, The shocking reason given
Sunrisers Hyderabad team captain changed
नई दिल्ली । टी 20 वर्ल्ड कप के बाद ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आईपीएल में खेलने वाली सभी टीम अब तैयारी में जुट गई है। बीते दिन शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने अपने टीम में शामिल करने का ऐलान किया। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। पैंट कमिंस ने कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सीज़न में नहीं खेल रहे है। अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये फैसला लिया है।
कमिंस ने ट्वीट कर कहा- मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम अगले 12 महीनों के लिए टेस्ट और वनडे से भरा हुआ है। इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले थोड़ा आराम करूंगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी समझ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी टीम शानदार खिलाड़ियों और स्टाफ से भरी है। मैं जल्द से जल्द वहां पहुंचने की आशा करता हूं।

Facebook



