न्यूजीलैंड श्रृंखला और टी20 विश्व कप में यही भारतीय टीम होगी

न्यूजीलैंड श्रृंखला और टी20 विश्व कप में यही भारतीय टीम होगी

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 06:16 PM IST

(कुशान सरकार)

गुवाहाटी, 21 नवंबर (भाषा) अजित अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला और आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये समान टीमें चुन सकती है ।

बीसीसीआई सूत्र ने यह जानकारी दी ।

टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन 20 टीमों का यह टूर्नामेंट सात फरवरी से शुरू होगा ।

आईसीसी टूर्नामेंट के नियमों के तहत टीमों को टूर्नामेंट से एक महीना पहले अंतिम 15 सदस्यीय टीम का नाम भेजना होता है । चयन समिति टीम का ऐलान करेगी ताकि समय सीमा के भीतर जरूरत होने पर बदलाव किये जा सकें ।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए 2024 विश्व कप में भी यही नियम लागू हुआ था जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला 21 जनवरी से शुरू होगी और विश्व कप से पहले यह आखिरी श्रृंखला होगी ।

सूत्र ने बताया ,‘‘ टी20 विश्व कप से पहले भारत को दस ही टी20 मैच खेलने हैं लिहाजा टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे बशर्ते कोई चोटिल नहीं हो ।’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और त्रिवेंद्रम (31 जनवरी) में खेले जायेंगे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

ताजा खबर