तीन बार के डकार रैली विजेता ह्यूबर्ट ओरियल का निधन

तीन बार के डकार रैली विजेता ह्यूबर्ट ओरियल का निधन

तीन बार के डकार रैली विजेता ह्यूबर्ट ओरियल का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 11, 2021 4:36 am IST

पेरिस, 11 जनवरी (एपी) मोटरबाइक और कार में डकार रैली जीतने वाले पहली प्रतिस्पर्धी ह्यूबर्ट ओरियल को निधन हो गया।

ओरियल 68 वर्ष के थे।

डकार रैली ने घोषणा की कि ओरियल का निधन रविवार को हुआ। ओरियल के निधन के कारणों का खुलासा नहीं किया गया लेकिन फ्रांस का यह ड्रावर पिछले कई वर्षों से हृदय से जुड़ी बीमारी से जूझ रहा था।

 ⁠

ओरियल ने उस समय पेरिस-डकार रैली के नाम से पहचानी जाने वाली रेस मोटरबाइक पर 1981 और 1983 में जीती जबकि 1992 में उन्होंने कार में यह रेस जीती।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में