IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह?

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Tilak Varma ruled out of IND vs NZ T20 Series

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 09:57 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:16 AM IST

IND vs NZ T20 Series. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • तिलक वर्मा की 7 जनवरी को सफल सर्जरी हुई
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर
  • टी20 विश्व कप में खेलने पर अभी संशय

नई दिल्लीः IND vs NZ T20 Series: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की ‘ग्रोइन’ की चोट की सर्जरी हुई है, जिसके कारण उन्हें 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले तीन मैच से बाहर कर दिया गया है। इस चोट के कारण अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी भागीदारी पर भी सवालिया निशान लग गया है। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को राजकोट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला रविवार को शुरू हो रहे तीन वनडे के बाद नागपुर में शुरू होगी।

IND vs NZ T20 Series: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद की टीम के साथ राजकोट में खेल रहे तिलक वर्मा ने अपने अंडकोष में तेज दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत ही गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन करने पर अंडकोष में मरोड़ (अचानक तेज दर्द) का पता चला और तत्काल सर्जरी करने की सलाह दी गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने विशेषज्ञों से राय ली और वे भी इस बात से सहमत थे। तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वह ठीक है। चिकित्सा पैनल के साथ चर्चा के बाद जैसे ही हमें उनके स्वास्थ्य में सुधार और खेल में उनकी वापसी के संभावित समय के बारे में जानकारी मिलेगी, हम आपको सूचित कर देंगे।’’ बृहस्पतिवार को बाद में जारी एक बयान में बीसीसीआई ने बताया कि तिलक वर्मा की सर्जरी बुधवार को हुई थी।

7 जनवरी को की गई थी सर्जरी

बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की बुधवार सात जनवरी को राजकोट में पेट से जुड़ी समस्या के लिए सर्जरी की गई। उन्हें बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह शुक्रवार को हैदराबाद लौटने वाले हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है। बोर्ड ने कहा, ‘‘पूरी तरह ठीक होने और घाव भरने की स्थिति संतोषजनक होने के बाद तिलक फिर से शारीरिक ट्रेनिंग शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल-आधारित गतिविधियों में वापसी करेंगे। बोर्ड ने कहा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर कर दिया गया है। शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन ‘रिटर्न-टू-ट्रेनिंग’ और ‘स्किल फेज’ के दौरान उनकी प्रगति के आधार पर किया जाएगा।  बता दें कि  श्रृंखला का चौथा और पांचवां टी20 मैच क्रमशः 28 और 31 जनवरी को होगा। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा। भारत अपना पहला मैच मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा जबकि सह-मेजबान टीम 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी।

इन्हे भी पढ़ें:

तिलक वर्मा को किस वजह से सर्जरी करानी पड़ी?

तिलक वर्मा को ‘ग्रोइन’/पेट से जुड़ी गंभीर समस्या (अंडकोष में मरोड़) के कारण तेज दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें तत्काल सर्जरी करानी पड़ी।

तिलक वर्मा की सर्जरी कब और कहां हुई?

उनकी सर्जरी 7 जनवरी को राजकोट के गोकुल अस्पताल में हुई।

क्या तिलक वर्मा IND vs NZ T20 सीरीज खेल पाएंगे?

नहीं, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं।

क्या तिलक वर्मा टी20 विश्व कप खेल पाएंगे?

फिलहाल उनकी उपलब्धता पर संशय है। उनकी वापसी फिटनेस और रिकवरी की प्रगति पर निर्भर करेगी।

तिलक वर्मा कब तक क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं?

पूरी तरह रिकवरी और मेडिकल टीम की अनुमति के बाद वह पहले ट्रेनिंग और फिर मैच खेलना शुरू करेंगे।