टिम ने ओकांपो को हराकर डब्ल्यूबीओ इंटरिम सुपर वेल्टरवेट खिताब जीता

टिम ने ओकांपो को हराकर डब्ल्यूबीओ इंटरिम सुपर वेल्टरवेट खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 02:31 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 02:31 PM IST

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया), 18 जून (एपी) टिम सेयू ने रविवार को यहां मैक्सिको के कार्लोस ओकांपो को पहले ही दौर में नॉकआउट करते हुए डब्ल्यूबीओ इंटरिम सुपर वेल्टरवेट मुक्केबाजी खिताब बरकरार रखा।

ऑस्ट्रेलिया के टिम ने सिर्फ 77 सेकेंड में ओकांपो को नॉकआउट कर दिया और अपना खिताब बरकरार रखा जिसे उन्होंने मार्च में सिडनी में अमेरिका के टोनी हैरिसन को हराकर जीता था।

टिम के अगले प्रतिद्वंद्वी विश्व चैंपियन जर्मेन कार्लो होंगे। एक अक्टूबर को होने वाला यह मुकाबला डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीसी, डब्ल्यूबीओ और आईबीएफ खिताब के लिए होगा।

एपी सुधीर

सुधीर