बेमेतरा
रज्योत्सव के दौरान हुआ बवाल
भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के साथ किया बहिर्गमन
सांसद विजय बघेल भी थे मौके पर मौजूद
छतरपुर
महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के घर पर जश्न का माहौल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है क्रांति गौड़
घुवारा गांव में क्रांति के घर पहुंचे ग्रामवासी
नगर के लोग घर पहुंचकर देख रहे हैं मैच
चौके और छक्के और विकेट पर फोड़े जा रहे पटाखे
बेमेतरा
रज्योत्सव के दौरान हुआ बवाल
भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के साथ किया बहिर्गमन
सांसद विजय बघेल भी थे मौके पर मौजूद
नरसिंहपुर- शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप का बयान
जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल मामले में कहा-
जो नियमों का उल्लंघन किया उसकी जांच की जा रही है
कानून के दायरे में स्कूल पर कार्रवाई होगी: शिक्षा मंत्री
60-70 मदरसे प्रदेश में अवैध चल रहे थे उनको बंद किया गया
भोपाल.......
CM डॉ.मोहन यादव बिजली बिल के बकायादारों के लिए समाधान योजना करेंगे लॉन्च.....
3 नवम्बर को सुबह 10 बजे भोपाल में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के कार्यालय में होगा कार्यक्रम....
सरकार ने बकाया बिल के भुगतान पर सरचार्ज में दी है छूट दी गयी है....
3 नवम्बर से 28 फरवरी2026 तक बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ ले सकते है उपभोक्ता..
योजना के पहले चरण में 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 60% से 100 % तक सरचार्ज माफ रहेगा....
दूसरे चरण में 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक 50 % से 90 % तक सरचार्ज माफ रहेगा....
एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट और 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा मिलेगी.....
जबलपुर- जुमे को छुट्टी सन्डे को क्लास का मामला
मामले के शिकायतकर्ता मुजम्मिल अली को धमकी
इसरार अंसारी नाम के युवक पर जान से मारने की धमकियां देने का आरोप
व्हाट्सएप पोस्ट्स में शिकायतकर्ता मुजम्मिल को बताया 'कौम का दुश्मन'
BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शिकायतकर्ता मुजम्मिल अली ने की शिकायत
ओमती पुलिस थाने पहुंचकर की शिकायत
पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाई का दिया भरोसा।
स्कूल में जुमे की छुट्टी का विरोध करने वाले को बताया
एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन की तारीख ख़त्म हुई
BJP किसान मोर्चा ने तारीख बढ़ाने की मांग की
CM विष्णु देव साय से मुलाकात कर मांग की
BJP किसान मोर्चा के अध्यक्ष आलोक ठाकुर ने मुलाकात की
धान बेचने एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य
खंडवा- मदरसे में मिला नकली नोट का जखीरा
मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से नकली नोट बरामद
19 लाख 78 हजार रु के नकली नोट बरामद
जावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
पेठिया गांव स्थित मदरसा का मामला
मैहर- इलाज के दौरान मासूम की मौत
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप
अस्पताल में बैठकर कर रहे FIR की मांग
आरोग्य अस्पताल का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
मशहूर सिंगर आदित्य नारायण की प्रेस कन्फ्रेस
राज्योत्सव की सभी को बधाई दी
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है, मै अपना अगला एल्बम यहां पर जरूर शूट करूंगा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए गाना भी गया
हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हु
Ai से सभी को खतरा है, बेहतर होगा हम ai के हिसाब से नहीं करे, बल्कि ai से अपने हिसाब से काम करवाएं
भोपाल
फिर आया डिजिटल अरेस्ट का मामला ...
कोहेफिजा में वकील को किया गया डिजिटल अरेस्ट...
एडवोकेट शमसुल हसन को करीब 3 घंटे डिजिटल अरेस्ट...
कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिजिटल अरेस्ट से बचाया...
ठगों ने खुद को बताया लखनऊ ATS का अधिकारी...
शमसुल हसन को पहलगाम मामले में दोषी बताया और परिवार को डराया गया
घबराए परिवार ने पुलिस को दी मामले की सूचना
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ठगी से बचाया...
इंदौर : जिला प्रसाशन की कार्रवाई
फायर सेफ्टी न होने पर 8 फैक्ट्रियां सील की
सांवेर, मांगलिया क्षेत्र में कई फेक्ट्री सील
टायर और अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई
शनिवार तारपीन फैक्ट्री में लगी आग से 2 महिलाओ की हुई थी मौत
रीवा
3 नकाबपोश बदमाशों ने घर पर किया हमला
देर रात व्यापारी के घर में की पत्थरबाजी
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
हमले में घर के शीशे टूटे, सभी आरोपी फरार
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- शहर को मिलेगी नर्मदा रिवरफ्रंट की सौगात
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिखाया ब्लू प्रिंट
सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा घाट
पहले चरण में जिलहरी से खारी घाट होंगे विकसित
सरयू की तरह स्नान और दीपदान के लिए अलग होगी नर्मदा की धारा
नर्मदा को प्रदूषण से बचाने पर्यावरणीय मानकों से होगा निर्माण
मार्च माह से शुरू होकर करीब 2 साल में होगा काम
300 करोड़ की लागत से शुरू होगा कार्य
दूसरे चरण में तिलवारा घाट तक होगा निर्माण
MPRDC होगी प्रोजेक्ट एजेंसी।
विदिशा-
हिजाब खुलवाने पर मुस्लिम महिलाओं का हंगामा
स्टाफ और डॉक्टरों के साथ की मारपीट
चोट देखने हिजाब हटाने पर अस्पताल में हंगामा
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में किया हंगामा
घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
रायपुर: PCC चीफ दीपक बैज का बयान
नक्सलवाद पर डिप्टी अरुण साव के बयान पर कहा-
नक्सली सरेंडर में क्या गोपनीय वार्ता सरकार और नक्सली के बीच हुआ?
नक्सली और सरकार के बीच क्या डिल हुआ है?
CM दोनों DCM सरेंडर करवाने पहुंचते और एयरपोर्ट में डेढ़ घंटे चर्चा करते है?
कहीं झीराम 2 करने का इरादा तो नहीं?
सरेंडर स्थल क्यों नहीं गए सरकार, बड़ा सवाल?
सिर्फ फार्मेल्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वापिस आ गए?
रुपेश उर्फ अभय नक्सली उसे मीडिया के सामने पेश क्यों नहीं किया गया?
उसके बाद नक्सल ऑपरेशन पुरी तरह से प्रदेश मे बंद हो गया है
गृहमंत्री का क्या बात हो रही वीडियो कॉल में CM को भी नहीं पता
गरियाबंद-
पुलिस ने नक्सली सामान किया बरामद
भारी मात्रा में बम बनाने का सामान जब्त
पहाड़ की खुदाई कर निकाला गया सामान
4 कुकर पटाखा बम, वायर, अन्य सामान बरामद
जिला पुलिस की टीम की कार्रवाई
मुरैना-
रेत माफिया की ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर
शिकायत करने पर रेत माफियाओं ने युवकों की पिटाई
शादी समारोह में आए दूल्हे के दोस्तों के साथ मारपीट
मारपीट में 4 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
सिविल लाइन थाना के NH-44 की घटना
जबलपुर- शहर को मिलेगी नर्मदा रिवरफ्रंट की सौगात
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिखाया ब्लू प्रिंट
सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा घाट
पहले चरण में जिलहरी से खारी घाट होंगे विकसित
सरयू की तरह स्नान और दीपदान के लिए अलग होगी नर्मदा की धारा
नर्मदा को प्रदूषण से बचाने पर्यावरणीय मानकों से होगा निर्माण
मार्च माह से शुरू होकर करीब 2 साल में होगा काम
300 करोड़ की लागत से शुरू होगा कार्य
दूसरे चरण में तिलवारा घाट तक होगा निर्माण
MPRDC होगी प्रोजेक्ट एजेंसी।
भोपाल
थाना ऐशबाग इलाके में बदमाशों ने देर रात आतंक मचाया
फटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद....
बदमाशों ने खुलेआम लहराई तलवारे...
आरोपी तौफीक और शिराज तलवार लहराते हुए सीसीटीवी वायरल....
हवाई फायर भी किया, पीड़ित के घर मिला कारतूस...
बालाघाट: महिला नक्सली सुनीता ने किया सरेंडर
बीजापुर निवासी सुनीता थी CCM रामदेर की गार्ड
साल 2022 में नक्सली संगठन से जुड़ी थी ,सुनीता
टीम के कई सदस्य भी आत्मसमर्पण की तैयारी में: सूत्र
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का नाम नहीं डाला गया
नए विस की लोकार्पण पट्टिका में
नाम नहीं डाला गया
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा
BJP कुंठित मानसिकता से ग्रसित है
BJP के संस्कार में दुर्भावना की राजनीति करना
कांग्रेस सरकार में नए विस का भूमिपूजन हुआ
तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम डाले थे
नए विस की लोकार्पण पट्टिका में
नाम नहीं डाला गया
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा
BJP कुंठित मानसिकता से ग्रसित है
BJP के संस्कार में दुर्भावना की राजनीति करना
कांग्रेस सरकार में नए विस का भूमिपूजन हुआ
तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम डाले थे
रायपुर...
राजधानी में चोर लुटेरों के हौंसले बुलंद....
मेडिकल स्टोर संचालक के सुने घर में लाखों की चोरी...
डुंडा स्थित एकता विहार कॉलोनी निवासी कमल साहू के सुने मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी चोरी...
घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में कांकेर गया था परिवार...
स्थानीय रहवासियों ने पुलिस गश्त पर लगाए कई गंभीर आरोप...
मिर्ची पाउडर लेकर पहुंचते है चोर चोरी करने...
जाग जाने पर मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर मारपीट के बाद चोरी कर हो जाते है फरार...
स्थानीय रहवासी खुद गश्त करने को मजबूर...
मुजगहन थाना इलाके का मामला....
सागर-
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सेल्समैन को लगाई फटकार
मंच से स्पीकर चालू करके फ़ोन पर फटकारा
ग्रामीणों ने सेल्समैन की राशन न बांटने की थी शिकायत
राशन विक्रेता घर-घर जाकर लगवा रहा था फिंगर
राहतगढ़ के खैजरामाफी गांव में पहुंचे थे मंत्री गोविंद सिंह
फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा अब तक नहीं
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
2 साल से कांग्रेस जिला और प्रदेश अध्यक्ष की टीम नहीं बनी है
कांग्रेस में सत्ता और पद को लेकर आपसी संघर्ष रहता है
कांग्रेस सिद्धांतों पर नहीं स्वार्थ पर बनी है
भाजपा के संगठन चुनाव निर्धारित समय पर हुए
भाजपा सिद्धांत और राष्ट्रवाद पर चलती है : श्याम बिहारी
भोपाल
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल आज
राजधानी भोपाल में इंडिया की जीत के लिए होगा विशेष हवन
दोपहर 12:30 बजे सोनागिरी चौराहे पर होगा हवन
इस दौरान टीम इंडिया की जीत के लिए होगी प्रार्थना
श्रम श्री सेवा संस्थान कर रहा आयोजन
भिंड: पशु चराने पर दो पक्षों में विवाद
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से किया हमला
हमले में घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
युवक की हालत गंभीर होने से ग्वालियर अस्पताल किया था रेफर
ग्वालियर में इलाज के बाद किया गया था डिस्चार्ज
आने के बाद युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
अटेर तहसील के ग्राम रिदोली का मामला
अंबिकापुर
सीतापुर रेंज में 17 हाथियों के दल ने जमाया डेरा
बीते 15 दिनों से हाथियों का दल मचा रहा उत्पात
सीतापुर से लगे कोठीपहाड़ महुआबथान में है हाथियों का दल
10 एकड़ से ज्यादा एरिया में लगे धान की फसल बर्बाद
वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में जुटा
भोपाल
7 नबम्बर से शुरू होगी खजुराहो से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो से 3.20 से चलकर 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो से वाराणसी के साथ तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी
Today Live Breaking News and Updates 2nd November 2025: राजस्थान में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी मची गई।
Rajasthan Bus Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत दर्शन के लिए गई थी। वापस लौटते समय मतोड़ा क्षेत्र के पास एक ट्रेलर खड़ी थी जिससे बस टकरा गई। हादसा इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों के मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया। थाना अधिकारी अमानाराम ने 18 जनों की मृत्यु की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से बस खड़े ट्रेलर में जा घुसी।
बेमेतरा
रज्योत्सव के दौरान हुआ बवाल
भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के साथ किया बहिर्गमन
सांसद विजय बघेल भी थे मौके पर मौजूद
छतरपुर
महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के घर पर जश्न का माहौल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है क्रांति गौड़
घुवारा गांव में क्रांति के घर पहुंचे ग्रामवासी
नगर के लोग घर पहुंचकर देख रहे हैं मैच
चौके और छक्के और विकेट पर फोड़े जा रहे पटाखे
बेमेतरा
रज्योत्सव के दौरान हुआ बवाल
भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के साथ किया बहिर्गमन
सांसद विजय बघेल भी थे मौके पर मौजूद
नरसिंहपुर- शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप का बयान
जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल मामले में कहा-
जो नियमों का उल्लंघन किया उसकी जांच की जा रही है
कानून के दायरे में स्कूल पर कार्रवाई होगी: शिक्षा मंत्री
60-70 मदरसे प्रदेश में अवैध चल रहे थे उनको बंद किया गया
भोपाल.......
CM डॉ.मोहन यादव बिजली बिल के बकायादारों के लिए समाधान योजना करेंगे लॉन्च.....
3 नवम्बर को सुबह 10 बजे भोपाल में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के कार्यालय में होगा कार्यक्रम....
सरकार ने बकाया बिल के भुगतान पर सरचार्ज में दी है छूट दी गयी है....
3 नवम्बर से 28 फरवरी2026 तक बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ ले सकते है उपभोक्ता..
योजना के पहले चरण में 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 60% से 100 % तक सरचार्ज माफ रहेगा....
दूसरे चरण में 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक 50 % से 90 % तक सरचार्ज माफ रहेगा....
एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट और 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा मिलेगी.....
जबलपुर- जुमे को छुट्टी सन्डे को क्लास का मामला
मामले के शिकायतकर्ता मुजम्मिल अली को धमकी
इसरार अंसारी नाम के युवक पर जान से मारने की धमकियां देने का आरोप
व्हाट्सएप पोस्ट्स में शिकायतकर्ता मुजम्मिल को बताया 'कौम का दुश्मन'
BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शिकायतकर्ता मुजम्मिल अली ने की शिकायत
ओमती पुलिस थाने पहुंचकर की शिकायत
पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाई का दिया भरोसा।
स्कूल में जुमे की छुट्टी का विरोध करने वाले को बताया
एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन की तारीख ख़त्म हुई
BJP किसान मोर्चा ने तारीख बढ़ाने की मांग की
CM विष्णु देव साय से मुलाकात कर मांग की
BJP किसान मोर्चा के अध्यक्ष आलोक ठाकुर ने मुलाकात की
धान बेचने एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य
खंडवा- मदरसे में मिला नकली नोट का जखीरा
मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से नकली नोट बरामद
19 लाख 78 हजार रु के नकली नोट बरामद
जावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
पेठिया गांव स्थित मदरसा का मामला
मैहर- इलाज के दौरान मासूम की मौत
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप
अस्पताल में बैठकर कर रहे FIR की मांग
आरोग्य अस्पताल का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
मशहूर सिंगर आदित्य नारायण की प्रेस कन्फ्रेस
राज्योत्सव की सभी को बधाई दी
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है, मै अपना अगला एल्बम यहां पर जरूर शूट करूंगा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए गाना भी गया
हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हु
Ai से सभी को खतरा है, बेहतर होगा हम ai के हिसाब से नहीं करे, बल्कि ai से अपने हिसाब से काम करवाएं
भोपाल
फिर आया डिजिटल अरेस्ट का मामला ...
कोहेफिजा में वकील को किया गया डिजिटल अरेस्ट...
एडवोकेट शमसुल हसन को करीब 3 घंटे डिजिटल अरेस्ट...
कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिजिटल अरेस्ट से बचाया...
ठगों ने खुद को बताया लखनऊ ATS का अधिकारी...
शमसुल हसन को पहलगाम मामले में दोषी बताया और परिवार को डराया गया
घबराए परिवार ने पुलिस को दी मामले की सूचना
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ठगी से बचाया...
इंदौर : जिला प्रसाशन की कार्रवाई
फायर सेफ्टी न होने पर 8 फैक्ट्रियां सील की
सांवेर, मांगलिया क्षेत्र में कई फेक्ट्री सील
टायर और अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई
शनिवार तारपीन फैक्ट्री में लगी आग से 2 महिलाओ की हुई थी मौत
रीवा
3 नकाबपोश बदमाशों ने घर पर किया हमला
देर रात व्यापारी के घर में की पत्थरबाजी
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
हमले में घर के शीशे टूटे, सभी आरोपी फरार
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- शहर को मिलेगी नर्मदा रिवरफ्रंट की सौगात
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिखाया ब्लू प्रिंट
सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा घाट
पहले चरण में जिलहरी से खारी घाट होंगे विकसित
सरयू की तरह स्नान और दीपदान के लिए अलग होगी नर्मदा की धारा
नर्मदा को प्रदूषण से बचाने पर्यावरणीय मानकों से होगा निर्माण
मार्च माह से शुरू होकर करीब 2 साल में होगा काम
300 करोड़ की लागत से शुरू होगा कार्य
दूसरे चरण में तिलवारा घाट तक होगा निर्माण
MPRDC होगी प्रोजेक्ट एजेंसी।
विदिशा-
हिजाब खुलवाने पर मुस्लिम महिलाओं का हंगामा
स्टाफ और डॉक्टरों के साथ की मारपीट
चोट देखने हिजाब हटाने पर अस्पताल में हंगामा
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में किया हंगामा
घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
रायपुर: PCC चीफ दीपक बैज का बयान
नक्सलवाद पर डिप्टी अरुण साव के बयान पर कहा-
नक्सली सरेंडर में क्या गोपनीय वार्ता सरकार और नक्सली के बीच हुआ?
नक्सली और सरकार के बीच क्या डिल हुआ है?
CM दोनों DCM सरेंडर करवाने पहुंचते और एयरपोर्ट में डेढ़ घंटे चर्चा करते है?
कहीं झीराम 2 करने का इरादा तो नहीं?
सरेंडर स्थल क्यों नहीं गए सरकार, बड़ा सवाल?
सिर्फ फार्मेल्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वापिस आ गए?
रुपेश उर्फ अभय नक्सली उसे मीडिया के सामने पेश क्यों नहीं किया गया?
उसके बाद नक्सल ऑपरेशन पुरी तरह से प्रदेश मे बंद हो गया है
गृहमंत्री का क्या बात हो रही वीडियो कॉल में CM को भी नहीं पता
गरियाबंद-
पुलिस ने नक्सली सामान किया बरामद
भारी मात्रा में बम बनाने का सामान जब्त
पहाड़ की खुदाई कर निकाला गया सामान
4 कुकर पटाखा बम, वायर, अन्य सामान बरामद
जिला पुलिस की टीम की कार्रवाई
मुरैना-
रेत माफिया की ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर
शिकायत करने पर रेत माफियाओं ने युवकों की पिटाई
शादी समारोह में आए दूल्हे के दोस्तों के साथ मारपीट
मारपीट में 4 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
सिविल लाइन थाना के NH-44 की घटना
जबलपुर- शहर को मिलेगी नर्मदा रिवरफ्रंट की सौगात
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिखाया ब्लू प्रिंट
सरयू की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा घाट
पहले चरण में जिलहरी से खारी घाट होंगे विकसित
सरयू की तरह स्नान और दीपदान के लिए अलग होगी नर्मदा की धारा
नर्मदा को प्रदूषण से बचाने पर्यावरणीय मानकों से होगा निर्माण
मार्च माह से शुरू होकर करीब 2 साल में होगा काम
300 करोड़ की लागत से शुरू होगा कार्य
दूसरे चरण में तिलवारा घाट तक होगा निर्माण
MPRDC होगी प्रोजेक्ट एजेंसी।
भोपाल
थाना ऐशबाग इलाके में बदमाशों ने देर रात आतंक मचाया
फटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद....
बदमाशों ने खुलेआम लहराई तलवारे...
आरोपी तौफीक और शिराज तलवार लहराते हुए सीसीटीवी वायरल....
हवाई फायर भी किया, पीड़ित के घर मिला कारतूस...
बालाघाट: महिला नक्सली सुनीता ने किया सरेंडर
बीजापुर निवासी सुनीता थी CCM रामदेर की गार्ड
साल 2022 में नक्सली संगठन से जुड़ी थी ,सुनीता
टीम के कई सदस्य भी आत्मसमर्पण की तैयारी में: सूत्र
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का नाम नहीं डाला गया
नए विस की लोकार्पण पट्टिका में
नाम नहीं डाला गया
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा
BJP कुंठित मानसिकता से ग्रसित है
BJP के संस्कार में दुर्भावना की राजनीति करना
कांग्रेस सरकार में नए विस का भूमिपूजन हुआ
तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम डाले थे
नए विस की लोकार्पण पट्टिका में
नाम नहीं डाला गया
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा
BJP कुंठित मानसिकता से ग्रसित है
BJP के संस्कार में दुर्भावना की राजनीति करना
कांग्रेस सरकार में नए विस का भूमिपूजन हुआ
तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम डाले थे
रायपुर...
राजधानी में चोर लुटेरों के हौंसले बुलंद....
मेडिकल स्टोर संचालक के सुने घर में लाखों की चोरी...
डुंडा स्थित एकता विहार कॉलोनी निवासी कमल साहू के सुने मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी चोरी...
घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में कांकेर गया था परिवार...
स्थानीय रहवासियों ने पुलिस गश्त पर लगाए कई गंभीर आरोप...
मिर्ची पाउडर लेकर पहुंचते है चोर चोरी करने...
जाग जाने पर मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर मारपीट के बाद चोरी कर हो जाते है फरार...
स्थानीय रहवासी खुद गश्त करने को मजबूर...
मुजगहन थाना इलाके का मामला....
सागर-
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सेल्समैन को लगाई फटकार
मंच से स्पीकर चालू करके फ़ोन पर फटकारा
ग्रामीणों ने सेल्समैन की राशन न बांटने की थी शिकायत
राशन विक्रेता घर-घर जाकर लगवा रहा था फिंगर
राहतगढ़ के खैजरामाफी गांव में पहुंचे थे मंत्री गोविंद सिंह
फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा अब तक नहीं
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा
2 साल से कांग्रेस जिला और प्रदेश अध्यक्ष की टीम नहीं बनी है
कांग्रेस में सत्ता और पद को लेकर आपसी संघर्ष रहता है
कांग्रेस सिद्धांतों पर नहीं स्वार्थ पर बनी है
भाजपा के संगठन चुनाव निर्धारित समय पर हुए
भाजपा सिद्धांत और राष्ट्रवाद पर चलती है : श्याम बिहारी
भोपाल
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल आज
राजधानी भोपाल में इंडिया की जीत के लिए होगा विशेष हवन
दोपहर 12:30 बजे सोनागिरी चौराहे पर होगा हवन
इस दौरान टीम इंडिया की जीत के लिए होगी प्रार्थना
श्रम श्री सेवा संस्थान कर रहा आयोजन
भिंड: पशु चराने पर दो पक्षों में विवाद
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से किया हमला
हमले में घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
युवक की हालत गंभीर होने से ग्वालियर अस्पताल किया था रेफर
ग्वालियर में इलाज के बाद किया गया था डिस्चार्ज
आने के बाद युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
अटेर तहसील के ग्राम रिदोली का मामला
अंबिकापुर
सीतापुर रेंज में 17 हाथियों के दल ने जमाया डेरा
बीते 15 दिनों से हाथियों का दल मचा रहा उत्पात
सीतापुर से लगे कोठीपहाड़ महुआबथान में है हाथियों का दल
10 एकड़ से ज्यादा एरिया में लगे धान की फसल बर्बाद
वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में जुटा
भोपाल
7 नबम्बर से शुरू होगी खजुराहो से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो से 3.20 से चलकर 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो से वाराणसी के साथ तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी