LSG vs PBKS IPL 2025/ Image Credit: Rishabh Pant-shreyas Iyer X Handle
नई दिल्ली: LSG vs PBKS IPL 2025: IPL 2025 में आज लखनऊ और पंजाब की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने और टीम को घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत दिलाने की सोच लेकर मैदान में उतरेंगे। ऋषभ पंत शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद 27 करोड़ रुपए की अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
LSG vs PBKS IPL 2025: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंत की कप्तानी वाली लखनऊ ने अब तक एक मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत इस मैच में एक अच्छी पारी खेलकर खुद को बल्ले से साबित करना चाहेंगे। ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में खता तक नहीं खोल पाए थे। दूसरे मैच में भी पंत का बल्ला शांत रहा। ऋषभ पंत एक अच्छी पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे।
LSG vs PBKS IPL 2025: 1. एडेन मारक्रम 2. मिचेल मार्श 3. निकोलस पूरन 4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) 5. आयुष बडोनी 6. डेविड मिलर 7. शाहबाज अहमद/एम सिद्धार्थ 8. शार्दूल ठाकुर 9. रवि बिश्नोई 10 प्रिंस यादव 11. आवेश खान 12. दिग्वेश राठी
LSG vs PBKS IPL 2025: 1. प्रियांश आर्या 2. प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 4. अजमतुल्लाह ओमरजई 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. मार्कस स्टॉयनिस 7. शशांक सिंह 8. सूर्यांश शेडगे 9. मार्को जान्सेन 10. अर्शदीप सिंह 11. युजवेंद्र चहल 12. विजयकुमार व्यशक/हरप्रीत बरार।