क्वाड ने लाल किला के पास हुई आतंकी घटना के दोषियों को अदालत के कठघरे में लाने की अपील की

क्वाड ने लाल किला के पास हुई आतंकी घटना के दोषियों को अदालत के कठघरे में लाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) ‘क्वाड’ समूह ने पिछले महीने दिल्ली में लाल किला के निकट हुई आतंकी घटना को अंजाम देने वालों, षडयंत्रकारियों और वित्त पोषकों को अदालत के कठघरे में लाने का आह्वान किया, और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से इसमें सहयोग करने की अपील की।

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के समूह ‘क्वाड’ ने सीमा पार से होने वाले आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा भी की।

दस नवंबर को हुई इस आतंकी घटना में 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए थे।

इस सप्ताह नयी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘क्वाड’ आतंकवाद निरोधक कार्य समूह की बैठक का मुख्य विषय समूह के ढांचे के तहत आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना है।

एक संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘क्वाड साझेदारों ने सीमा पार से होने वाले आतंकवाद सहित हर तरह के आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की।’’

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास हुई आतंकी घटना पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की।’’

बैठक में, क्वाड सदस्य देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों सहित आतंकवाद के खतरे के परिदृश्य पर अपने आकलन साझा किए।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने आतंकवाद-रोधी सहयोग के संपूर्ण आयाम और मौजूदा व उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाए जा सकने वाले उपायों पर चर्चा की।’’

क्वाड ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र खुला रहे और आतंकवाद के खतरों से मुक्त रहे।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के बारे में निरंतर सूचना साझा करने के महत्व पर भी जोर दिया।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव