तोक्यो पैरालंपिक में दर्शकों को मिल सकती है अनुमति : हाशिमोटो

तोक्यो पैरालंपिक में दर्शकों को मिल सकती है अनुमति : हाशिमोटो

तोक्यो पैरालंपिक में दर्शकों को मिल सकती है अनुमति : हाशिमोटो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 9, 2021 9:56 am IST

तोक्यो, नौ जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजक उम्मीद लगाये हैं कि पैरालंपिक खेलों के दौरान कुछ दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को कहा कि पैरालंपिक में दर्शकों को अनुमति देने का फैसला आठ अगस्त को ओलंपिक खत्म होने के बाद किया जायेगा।

पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे जिसमें 4,400 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। ओलंपिक खेलों में 11,000 एथलीट हिस्सा लेंगे।

 ⁠

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरूवार को कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी जो सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त को खत्म होगा।

हाशिमोटो ने कहा, ‘‘ओलंपिक खेल खत्म होने के बाद जितना जल्दी संभव होगा, हम इस पर फैसला करना चाहेंगे। क्योंकि अगर इसमें इससे ज्यादा देरी हुई तो इससे पैरालंपिक की तैयारियों पर असर पड़ेगा। ’’

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में