टोरंटो, 15 अगस्त ( एपी ) शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने अमेरिका के जॉन इसनेस को 6 .2, 6 . 2 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
मेदवेदेव ने छह फुट 10 इंच लंबे इसनेस को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना अमेरिका के रीली ओपेलका से होगा जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 7, 7 . 6, 6 . 4 से हराया ।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने एटीपी टूर पर 11 जीत दर्ज की है जबकि इसनेर ने दो सप्ताह पहले अटलांटा में कैरियर का 16वां खिताब जीता था ।
एपी
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सनराइजर्स हैदराबाद के आठ विकेट पर 157 रन
1 hour ago