शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर और स्वियातेक मैड्रिड ओपन के प्री-क्वार्टर में, सितसिपास उलटफेर का शिकार

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर और स्वियातेक मैड्रिड ओपन के प्री-क्वार्टर में, सितसिपास उलटफेर का शिकार

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर और स्वियातेक मैड्रिड ओपन के प्री-क्वार्टर में, सितसिपास उलटफेर का शिकार
Modified Date: April 27, 2024 / 08:35 pm IST
Published Date: April 27, 2024 8:35 pm IST

मैड्रिड, 27 अप्रैल (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और इगा स्वियातेक  शनिवार को अपने-अपने मैच जीतकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस के अगले दौर में पहुंचे।

महिला एकल में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी स्वियातेक ने  सोराना क्रिस्टिया को 6-1, 6-1 से हराकर आसानी से अंतिम-16 में अपनी जगह बना ली।

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पोलैंड की यह खिलाड़ी सोमवार को विक्टोरिया अजारेंका या सारा सोरिब्स टोर्मो से भिड़ेंगी।

 ⁠

पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सककारी ने स्लोआने स्टीफंस को 6-1, 6-3 से हराकर अमेरिका की खिलाड़ी की सात मैचों के अजेय क्रम को रोक दिया।

पुरुष वर्ग में सिनर ने इटली के हमवतन लोरेंजो सोनेगो को 6-0, 6-3 ये हराया। लोरेंजो के खिलाफ सिनर की यह पांच मैचों में पांचवीं जीत है।

ब्राजील के क्वालीफायर थियागो मोंटेइरो ने दूसरे दौर में सातवीं रैंकिंग के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-4 से हराया।

इस मुकाबले से पहले क्ले कोर्ट पर पिछले 11 में से 10 मैच जीतने वाले सितसिपास रैकिंग में 118वें स्थान पर काबिज मोंटेइरो की चुनौती पार नहीं पा सके।

एपी   आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में