शीर्ष वरीय वैष्णवी और प्रज्जवल फेनेस्टा ओपन में जीते
शीर्ष वरीय वैष्णवी और प्रज्जवल फेनेस्टा ओपन में जीते
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) शीर्ष वरीय वैष्णवी अडकर ने सोमवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल में आसान जीत दर्ज की जबकि देवाशीष साहू ने पुरुष एकल में पांचवें वरीय पार्थ अग्रवाल को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
महाराष्ट्र की वैष्णवी ने दबदबा बनाते हुए तमिलनाडु की मृदुला पलानिवेल को सीधे सेट में 6-2 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
दूसरी वरीय एसडी प्रज्जवल देव ने पुरुष एकल के पहले दौर में दिल्ली के सार्थक सुदेन को 6-2 6-1 से हराया।
ओडिशा के साहू ने उलटफेर करते हुए पार्थ को सीधे सेट में 7-5, 6-0 से हराया।
तमिलनाडु के पूर्व चैंपियन मनीष सुरेशकुमार ने ओडिशा के अमृतजय मोहंती को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



