शीर्ष तैराक जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में लेंगे भाग

शीर्ष तैराक जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में लेंगे भाग

शीर्ष तैराक जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में लेंगे भाग
Modified Date: August 3, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: August 3, 2025 7:48 pm IST

बेंगलुरु, तीन अगस्त (भाषा) देश के 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा खिलाड़ी सोमवार से यहां शुरू हो रही 51वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी (तैराकी, वाटर पोलो और डाइविंग स्पर्धा) चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे।

इस चैपियनशिप में लड़कों की 14 और लड़कियों की सात टीमें वाटर पोलो में प्रतिस्पर्धा करेगी।

आठ अगस्त तक यहां के बसवनगुडी एक्वेटिक सेंटर में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप से तैराकों को अपनी क्षमता दिखाने और राष्ट्रीय प्रतिभा पूल कार्यक्रम में जगह बनाने का भी मौका मिलेगा।

 ⁠

भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के उपाध्यक्ष एम. सतीश कुमार ने इस प्रतियोगिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट जूनियर आयु वर्ग में हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। हम उत्कृष्ट तैराकों का चयन करने और उन्हें राष्ट्रीय प्रतिभा पूल कार्यक्रम में लाने के लिए उन पर करीबी नजर रखेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में