खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले शीर्ष पहलवान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले शीर्ष पहलवान

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 12:19 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 12:19 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की अगुवाई में शीर्ष पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर बुधवार की सुबह बैठक शुरू हो गई।

सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ समझौता करने का प्रयास जारी रखा है।

पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए यह बैठक ठाकुर ने बुलाई है।

सरकार और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बीच यह दूसरे दौर की बातचीत है। पहलवानों ने शनिवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने एक नाबालिग सहित साथ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर