पुखराज ने आईजीपीएल जमशेदपुर में रिकॉर्ड नौ शॉट से पहला पेशेवर खिताब जीता
पुखराज ने आईजीपीएल जमशेदपुर में रिकॉर्ड नौ शॉट से पहला पेशेवर खिताब जीता
जमशेदपुर, सात नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर पुखराज सिंह गिल ने शुक्रवार को यहां आईजीपीएल आमंत्रण जमशेदपुर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ शॉट के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल कर अपना पहला पेशेवर खिताब हासिल किया।
पुखराज ने अंतिम दौर में बिना बोगी के छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 23 अंडर का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में एकमात्र बोगी दूसरे दिन की।
वहीं 2009 के इंडियन ओपन चैंपियन चिन्नास्वामी मुनियप्पा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 64 का कार्ड हासिल किया और 14 अंडर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
बीती रात संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे सचिन बैसोया (69) देर से ईगल लगाने के बावजूद तीसरे स्थान पर खिसक गए।
पुखराज आईजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट में 48,81,382 रुपये के साथ दूसरे स्थान पर , पहुंच गए जिससे वह शीर्ष पर चल रहे अमन राज (60,48,858 रुपये) से पीछे हैं। कार्तिक सिंह (47,67,857 रुपये) तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



