मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर टोटेनहम ने जीता यूरोपा लीग खिताब, ट्रॉफी का सूखा खत्म किया

मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर टोटेनहम ने जीता यूरोपा लीग खिताब, ट्रॉफी का सूखा खत्म किया

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 01:19 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 1:19 pm IST

बिलबाओ, स्पेन, 22 मई (एपी) टोटेनहम ने बुधवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग फाइनल जीता और चार दशक से अधिक समय में अपनी पहली यूरोपीय ट्रॉफी हासिल की। इस तरह टोटेनहम का खिताब का सूखा आखिरकार खत्म हो गया।

2008 में इंग्लिश लीग कप जीतने के बाद टोटेनहम का पहला बड़ा खिताब है और 1984 में अपना दूसरा यूएफा कप जीतने के बाद यूरोपीय लीग में पहली जीत है।

टोटेनहम के लिए ब्रेनन जॉनसन ने पहले हाफ के अंत में विजयी गोल दागकर जीत सुनिश्चित की।

जॉनसन ने कहा, ‘‘इस क्लब ने 17 साल से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। यह ट्रॉफी बहुत मायने रखती है। टोटेनहम एक अच्छी टीम है, लेकिन कभी भी जीत नहीं पाती। हमने जीत हासिल की। ’’

इस खिताब से टीम को अगले सत्र की चैंपियंस लीग में जगह मिलने की गारंटी मिली।

टोटेनहम ने यूरोपा लीग में अपना अभियान 10 जीत, तीन ड्रॉ और दो हार से खत्म किया।

एपी

नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)