टीआरएयू को चेन्नई सिटी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद

टीआरएयू को चेन्नई सिटी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद

टीआरएयू को चेन्नई सिटी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 23, 2021 1:18 pm IST

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) की टीम रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ पूरे अंक जुटाना चाहेगी।

टीआरएयू 10वें और चेन्नई सिटी एफसी आठवें स्थान पर चल रही है। टीआरएयू के डिफेंस का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी निराशाजनक रहा जिसने मोहम्मडन एससी को दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने दी जिससे मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा।

टीआरएयू के मुख्य कोच नंदकुमार ने कहा, ‘‘हमारी रक्षात्मक पंक्ति को और मजबूत होना होगा। हम पहले ही इसके कारण चार अंक गंवा चुके हैं जबकि हमने बढ़त बना ली थी। ’’

 ⁠

वहीं चेन्नई सिटी एफसी की टीम भी रीयल कश्मीर के हाथों पिछले मैच में मिली 0-2 की हार से वापसी करना चाहेगी और उनके मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा कि वे किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते और उनकी निगाहें जीत के अलावा किसी अन्य चीज पर नहीं लगी हैं। भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में