टीआरएयू की निगाहें पंजाब एफसी के खिलाफ सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने पर

टीआरएयू की निगाहें पंजाब एफसी के खिलाफ सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने पर

टीआरएयू की निगाहें पंजाब एफसी के खिलाफ सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 3, 2021 10:23 am IST

कल्याणी, तीन फरवरी (भाषा) तीसरे स्थान पर चल रही टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) गुरूवार को यहां पंजाब एफसी के खिलाफ होने वाले आई लीग फुटबॉल मुकाबले में सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

अभी तक सत्र की छुपी रूस्तम टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा है और मणिपुर की टीम के पांच मैचों में सात अंक हैं। उसने केवल एक मैच में जीत हासिल की थी।

मुख्य कोच नंदकुमार का मानना है कि टीम ने सत्र में अच्छी शुरूआत की और उनकी टीम इसे जारी रखना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हममें इस लय को बरकरार रखने और आगे बढ़ते रहने की काबिलियत है। हम कल जीत के अलावा कोई और नतीजा नहीं हासिल करना चाहेंगे। ‘‘

 ⁠

वहीं पंजाब की टीम नौंवे स्थान पर चल रही है, उसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी ने गोलरहित ड्रा पर रोक दिया था। उसके पांच अंक हैं। कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिये मुश्किल मुकाबला होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक टीम का सम्मान करते हैं। कोई भी एक खिलाड़ी अकेले मैच नहीं जीत सकत इसिलये हमारी किसी एक खिलाड़ी के लिये कोई योजना नहीं है। हमें पता है कि वे हमारे लिये परेशानियां खड़ी करेंगे लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम उनसे निपट पायेंगे। हम प्रत्येक मैच जीतना चाहते हैं, हम लीग में शीर्ष पर रहना चाहते हैं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में