Asia Cup 2023: IND-Pak Match से पहले दो भारतीय खिलाड़ियों ने टीम के साथ की गद्दारी! अब खेलेंगे विदेशी टीम के लिए

IND-Pak Match से पहले दो भारतीय खिलाड़ियों ने टीम के साथ की गद्दारी! अब खेलेंगे विदेशी टीम के लिए! Two Indian Players Join Foreign Team

  •  
  • Publish Date - September 2, 2023 / 12:44 PM IST,
    Updated On - September 2, 2023 / 12:44 PM IST

Akshar Patel out of Team India before Asia Cup final

नई दिल्ली: Two Indian Players Join Foreign Team Asia Cup 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला यानि भारत-पाकिस्तान का मैच। मेच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। यह मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, भारत में इस मैच के लिए बेहद जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दो भारतीय खिलाड़ियों ने भारत पाकिस्तान मैच से पहले विदेशी टीम का दामन थाम लिया है।

Read More: भाजपा ने खोली कांग्रेस की करतूतों की कुंडली.. 

Two Indian Players Join Foreign Team मिली जानकारी के अनुसार उभरते हुए युवा बल्लेबाज साइन सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। साईं ने काउंटी क्लब सरे के साथ तीन मैचों का करार किया है, इस काउंटी सीजन में साईं सारे के लिए अपना पहला मैच वारविकशायर के खिलाफ 3 सितंबर को खेलेंगे। उसके बाद साईं अपना दूसरा मैच 19 से 22 सितंबर तक नॉर्थेम्प्टशायर के खिलाफ और आखिरी मैच 26 से 29 सितंबर तक हैम्पशायर के खिलाफ खेलेंगे। साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 96 रनों की पारी खेली थी।

Read More: Today Aditya L-1 Live Update 2 September 2023: एक बार फिर भारत ने रचा इतिहास, आदित्य एल-1 ने भरी उड़ान

साईं सुदर्शन का क्रिकेट करियर

अगर बात करें साईं सुदर्शन के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उनका डोमेस्टिक करियर बहुत ही शानदार रहा है। साईं सुदर्शन ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 19 लिस्ट ए मैचों में 68.00 की शानदार औसत से 1088 रन बनाए हैं। इस दौरान साईं सुदर्शन के बल्ले से 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

Read More: IND Pak Match Weather Forecast: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द? मौसम ने डाला सबसे रोमांचक मुकाबले में खलल!

पृथ्वी शॉ भी खेल रहे हैं काउंटी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इसी साल टीम इंडिया से बाह होने के बाद नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर की तरफ से काउंटी खेलने का फैसला किया था। नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर की तरफ से वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने शुरुआती चार मैच खेले थे, लेकिन उसके बाद घुटने की चोट की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। पृथ्वी शॉ अब इंजरी से वापस आ गए हैं और नॉर्थेम्‍प्‍टनशायरकी टीम ने उन्हे एक बार फिर से अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।

Read More: Aditya-L1 Launched: ‘सूर्य नमस्कार’ करने के लिए रवाना हुआ Aditya-L1, ISRO ने किया लॉन्च, देखें LIVE 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक