अंडर 19 विश्व कप : भारत की बांग्लादेश पर जीत में चमके विहान, वैभव और कु्ंडू
अंडर 19 विश्व कप : भारत की बांग्लादेश पर जीत में चमके विहान, वैभव और कु्ंडू
बुलावायो, 17 जनवरी (भाषा ) आफ स्पिनर विहान मल्होत्रा ने 14 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप के वर्षाबाधित मैच में शनिवार को बांग्लादेश पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से 18 रन से जीत दर्ज की ।
भारत को 49 ओवर के मैच में 238 रन पर आउट करने के बाद बांग्लादेश जीत की ओर बढता दिख रहा था लेकिन 40 रन के भीतर आठ विकेट गंवा दिये और भारत को लगातार दूसरी जीत तोहफे में दे दी । बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई । मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों को हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया।
भारत अब ग्रुप बी में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश और अमेरिका ने अभी खाता नहीं खोला है । न्यूजीलैंड ने अभी तक ग्रुप बी में अपने अभियान का आगाज नहीं किया है ।
बारिश के कारण दूसरी बार डेढ घंटे का खेल बाधित होने के बाद बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का संशोधित लक्ष्य मिला । एक समय पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बना लिये थे और डकवर्थ लुईस प्रणाली से वह 14 रन आगे था ।
इसके बाद हालांकि मल्होत्रा की शानदार आफ स्पिन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवा दिये ।
मल्होत्रा ने कलाम सिद्दीकी (15), शेख परवेज जिबोन (सात), रिजान हुसैन (15) और समीउन बशीर (दो) के विकेट लिये ।
बांग्लादेश ने पांच विकेट 33 गेंद के भीतर गंवा दिये । बायें हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम का विकेट लिया जिन्होंने 72 गेंद में 51 रन बनाये थे ।
हेनिल पटेल ने इकबाल हुसैन इमोन को आउट करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया ।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और अनुशासित गेंदबाजी से भारत को लगातार दबाव में बनाये रखा । आक्रामक युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल पाये और उन्हें 72 रन की पारी में 67 गेंद खेलनी पड़ी । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये ।
अभिज्ञान कुंडू ने दो जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए 112 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 80 रन बनाये । बारिश के कारण 65 मिनट का व्यवधान होने के कारण मैच 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया ।
अल फहाद ने 9 . 2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये । उन्होंने अपनी रफ्तार में विविधता का प्रयोग करके भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया ।
उन्होंने कुंडू को 47वें ओवर में आउट किया जबकि दीपेश देवेंद्रन को पवेलियन भेजकर पांच विकेट पूरे किये । कप्तान अजीजुल हकीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 रन देकर दो विकेट चटकाये ।
उन्होंने कनिष्क चौहान (28) को आउट करके कुंडू और उनकी 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी को तोड़ा । चौहान ने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके लगाये ।
बांग्लादेश ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट चटका लिये थे । अल फहाद दूसरे ओवर में हैट्रिक पर थे जिन्होंने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (छह) को आउट किया जबकि दूसरी गेंद पर वेदांत त्रिवेदी (0) का विकेट लिया ।
तीसरे ओवर में दो गेंद में दो विकेट गिरने के बाद वैभव ने विकेट बचाते हुए संयमित पारी खेली । उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ 40 रन से अधिक की साझेदारी की । विहान ने 24 गेंद में सात रन बनाये और पावरप्ले के भीतर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे । उन्हें हकीम ने अपने पहले ओवर में आउट किया ।
वैभव और कुंडू ने इसके बाद 101 गेंद में 62 रन जोड़े । वैभव ने जब हाथ खोलने शुरू किये थे तब इकबाल हुसैन इमोन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया ।डीप मिडविकेट पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह अल फहाद को कैच दे बैठे ।बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 39वें ओवर में छह विकेट पर 192 रन था । खेल बहाल होने पर भी बांग्लादेश के गेंदबाजों का ही दबदबा रहा ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता

Facebook


