अंडर 20 विश्व कप फाइनल में भारत का सामना उरूग्वे में
अंडर 20 विश्व कप फाइनल में भारत का सामना उरूग्वे में
ला प्लाटा (अर्जेंटीना), नौ जून (एपी) इटली और उरूग्वे अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल फाइनल में रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे ।
इटली ने दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में 2 . 1 से हराया जबकि उरूग्वे ने इस्राइल को 1 . 0 से मात दी । दोनों मैच इसी मैदान पर खेले गए और फाइनल तथा तीसरे स्थान का मुकाबला भी यहीं होगा ।
उरूग्वे 1997 और 2013 में फाइनल में वहुंच चुका हे लेकिन अर्जेंटीना और फ्रांस से हार गया । इटली पहली बार फाइनल खेलेगा ।
तीसरे स्थान के मुकाबले में इस्राइल का सामना दक्षिण कोरिया से होगा ।
एपी मोना
मोना

Facebook



