ला प्लाटा (अर्जेंटीना), नौ जून (एपी) इटली और उरूग्वे अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल फाइनल में रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे ।
इटली ने दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में 2 . 1 से हराया जबकि उरूग्वे ने इस्राइल को 1 . 0 से मात दी । दोनों मैच इसी मैदान पर खेले गए और फाइनल तथा तीसरे स्थान का मुकाबला भी यहीं होगा ।
उरूग्वे 1997 और 2013 में फाइनल में वहुंच चुका हे लेकिन अर्जेंटीना और फ्रांस से हार गया । इटली पहली बार फाइनल खेलेगा ।
तीसरे स्थान के मुकाबले में इस्राइल का सामना दक्षिण कोरिया से होगा ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)