अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप: छह मुक्केबाजों ने भारत के लिए छह और पदक पक्के किए

अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप: छह मुक्केबाजों ने भारत के लिए छह और पदक पक्के किए

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 09:15 PM IST

बैंकॉक, चार अगस्त (भाषा) दो महिला मुक्केबाजों और चार पुरुष मुक्केबाजों ने सोमवार को अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए छह और पदक पक्के कर दिए।

प्रिया (महिला 60 किग्रा), पारांजल यादव (महिला 70 किग्रा), हर्ष (पुरुष 60 किग्रा), नीरज (पुरुष 75 किग्रा), रॉकी चौधरी (पुरुष 85 किग्रा) और इशान कटारिया (पुरुष 90 किग्रा से अधिक) ने अपने-अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

प्रिया ने जापान की सारी कोकुफू को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर भारत की जीत की शुरुआत की। हर्ष ने भी मंगोलिया के मुंख-एर्डीन एर्डेनेबोल्ड को इसी अंतर से मात दी।

पारांजल चीन की मेंगे झांग को कड़े मुकाबले में हराकर सुबह के सत्र में भारत के लिए पदक पक्का करने वाली तीसरी मुक्केबाज बनीं। दोनों मुक्केबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और भारतीय मुक्केबाज ने खंडित फैसले में 3-2 से जीत हासिल की।

अंडर-19 और अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ हो रहा है जो भारत के उभरते सितारों को एशिया के कुछ सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करती हैं।

भारत ने 40 मुक्केबाजों का मजबूत दल उतारा है जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग में 20 मुक्केबाज हैं।

रविवार को अंडर-22 वर्ग में भारत के दो पदक पहले ही पक्के हो चुके थे जब भावना शर्मा (महिला 48 किग्रा) और यात्री पटेल (महिला 57 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

शाम के सत्र में नीरज ने भारत का विजय अभियान जारी रखा और चीनी ताइपे के जुन-झांग लिन को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसके बाद रॉकी चौधरी ने कजाखस्तान के अजातबेक जोल्दासखान को 4-1 से हराकर देश के लिए दिन का पांचवां पदक पक्का किया।

इशान कटारिया ने दबदबा बनाते हुए ईरान के सईदयुसेफ मौसवी को हराया जब रैफरी ने उनका मुकाबला बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित किया।

सोमवार को सात भारतीयों में से केवल सागर को पुरुषों के 55 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द