एएफसी एशियन कप फुटबॉल, यूएई ने भारत को 2-0 से हराया
एएफसी एशियन कप फुटबॉल, यूएई ने भारत को 2-0 से हराया
दुबई। एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को मेजबान यूएई से 2-0 से हार मिली है। हालांकि खेल के दौरान भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर दी। भारत को खेल के दौरान करीबी अंतर से गोल करने के 4 मौके मिले जिसे उसने गंवा दिया। कप्तान सुनील छेत्री 2 मौके पर गोल करने से चूक गए। यूएई के लिए खलफान मुबारक और अली मखाउत ने गोल दागे।
अब भारत को अपना अगला मुकाबला बहरीन के साथ खेलना है। बहरीन के साथ मुकाबला भारत को जीतना ही होगा या फिर ड्रॉ करवाना होगा, क्योंकि अब उसे अंतिम 16 में पहुंचने का एक यही रास्ता है। भारत जब आखिरी बार साल 2011 में इस टूर्नामेंट में बहरीन के साथ खेला थी तो उसे 5-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने स्काई वॉक का फैसला जनता पर छोड़ा, होगी रायशुमारी
मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, यह एक मुश्किल मुकाबला था। यूएई एक अच्छी फुटबॉल टीम है। उन्होंने मिले मौकों को भुनाया। अगर आपको मौका मिलता है तो उन्हें गोल में तब्दील करना पड़ता है। उन्होंने अपने मौकों को गोल में बदला। अगर हमने भी मिले मौकों को गोल में तब्दील करने में सफलता पाई होती तो नतीजा हमारे पक्ष में होता।

Facebook



