वेम्बले में चैंपियन्स लीग फाइनल को लेकर ब्रिटिश सरकार के साथ बैठक करेगा यूएफा

वेम्बले में चैंपियन्स लीग फाइनल को लेकर ब्रिटिश सरकार के साथ बैठक करेगा यूएफा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

लंदन, 10 मई (एपी) यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा सोमवार को ब्रिटिश सरकार के साथ बैठक करके मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच चैंपियन्स लीग के आल इंग्लिश फाइनल का आयोजन वेम्बले स्टेडियम में कराने पर चर्चा करेगी।

सरकार ने यूएफा यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए यात्रा में छूट दी है लेकिन लंदन में सबसे बड़ी क्लब प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन 29 मई को कराने के लिए इस छूट को दो हफ्ते पहले से लागू करना होगा।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण इंग्लैंड ने ‘रेड लिस्ट’ (जोखिम वाले देशों की सूची) में तुर्की को भी शामिल कर दिया है जिससे चैंपियन्स लीग फाइनल का इस्तांबुल से इंग्लैंड के राष्ट्रीय सॉकर स्टेडियम में स्थानांतरित होना लगभग तय है।

यूएफा ने सोमवार को पुष्टि की थी कि उसने इंग्लैंड में होने वाले यूरो टूर्नामेंट के लिए अपने स्टाफ और मीडिया के लिए पृथकवास से छूट हासिल कर ली है। यूरो का 11 जुलाई को फाइनल सहित आठ मैच वेम्बले में होंगे।

यूएफा चैंपियन्स लीग फाइनल के लिए प्रतिनिधियों और प्रायोजकों को भी छूट देने की मांग कर सकता है। फाइनल के लिए वेम्बले स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है। इतने ही दर्शक शनिवार को एफए कप फाइनल के लिए वेम्बले पहुंचेंगे।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द