कोब को हराकर उल्सान एएफसी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा

कोब को हराकर उल्सान एएफसी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा

कोब को हराकर उल्सान एएफसी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 13, 2020 2:49 pm IST

सियोल, 13 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की उल्सान होरांगी टीम ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में रविवार को जापान की कोब को 2-1 से शिकस्त दी।

इस खिताब की 2012 में विजेता रही उल्सान की टीम शनिवार को कतर में खेले जाने वाले फाइनल में ईरान की पेरसेपोलिस का सामना करेगी।

करीबी मुकाबले में जे-लीग की टीम कोब को अनुभवी स्ट्राकर एंड्रेस इनिएस्ता की कमी खली जो चोट के कारण मैदान से दूर रहे।

 ⁠

होतारू यामागुजी के गोल से कोब ने मैच के 52वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन उल्सान के ब्योर्न जॉनसेन ने 81वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

नियमित समय में विजेता का फैसला नहीं होने के बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया और जब ऐसा लग रहा था कि इसका नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकलेगा तभी जापान की टीम के गोलकीपर दइया मेकावा ने 119वें मिनट में फाउल कर दिया जिसके बाद पेनल्टी कर फायदा उठाते हुए कोरियाई टीम के ब्राजीलियाई खिलाड़ी जूनियर नेगराओ गोल कर टीम को जीत दिला दी।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में