मुश्ताक अली ट्राफी में सौराष्ट्र की अगुआई करेंगे उनादकट

मुश्ताक अली ट्राफी में सौराष्ट्र की अगुआई करेंगे उनादकट

मुश्ताक अली ट्राफी में सौराष्ट्र की अगुआई करेंगे उनादकट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 25, 2020 11:13 am IST

राजकोट, 25 दिसंबर (भाषा) तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में सौराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी से अगले महीने 2020-21 घरेलू सत्र की शुरूआत होगी। सौराष्ट्र की टीम मौजूदा रणजी ट्राफी चैम्पियन है।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) की सीनियर चयन समिति ने ऑनलाइन बैठक की जिसके बाद एससीए ने शुक्रवार को मीडिया विज्ञप्ति के जरिये टीम की घोषणा की।

 ⁠

टीम में सभी नियमित खिलाड़ी – प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, अर्पित वासवडा, विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई – मौजूद हैं।

उनादकट की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण में चेतन सकारिया और धर्मेंद्रसिंह जडेजा शामिल हैं।

टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा और सौराष्ट्र एलीट ग्रुप डी में सेना, विदर्भ, गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ है। लीग मैच इंदौर में खेले जायेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में