हीली और मैकग्रा के अर्धशतक, यूपी वारियर्स ने बनाये छह विकेट पर 159 रन
हीली और मैकग्रा के अर्धशतक, यूपी वारियर्स ने बनाये छह विकेट पर 159 रन
मुंबई, 12 मार्च (भाषा) यूपी वारियर्स ने कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और तहलिया मैकग्रा (50 रन) के अर्धशतकों से रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 159 रन बनाये।
हीली ने 46 गेंद में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि मैकग्रा ने 37 गेंद में नौ चौके जड़े।
मुंबई इंडियंस के लिए साइका इशाक सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अमेलिया केर ने इतने ही रन देकर दो विकेट हासिल किये।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



