अमेरिका और जापान ने बिली जीन किंग कप के फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

अमेरिका और जापान ने बिली जीन किंग कप के फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

अमेरिका और जापान ने बिली जीन किंग कप के फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया
Modified Date: April 14, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: April 14, 2025 12:07 pm IST

ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया), 14 अप्रैल (एपी) हेली बैपटिस्ट और बर्नार्डा पेरा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मेजबान स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर अमेरिका को बिली जीन किंग कप (बीजेके) टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल्स में जगह दिलाई।

ग्रुप सी के मैच में बैपटिस्ट ने रेनाटा जैमरिकोवा को 6-3, 6-4 से और पेरा ने रेबेका श्रामकोवा को 7-6 (2), 7-5 से हराया। अमेरिका इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

जापान ने भी फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप ए में निर्णायक युगल मैच में एना शिबहारा और शुको आओयामा ने कनाडा की कायला क्रॉस और रेबेका मैरिनो को 6-3, 5-7, 6-2 से हराकर जापान को फ़ाइनल्स में जगह दिलाई।

 ⁠

बीजेके कप फ़ाइनल्स सितंबर में चीन के शेनझेन में खेला जाएगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में