ऊषा का केरल के मुख्यमंत्री से खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध

ऊषा का केरल के मुख्यमंत्री से खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध

ऊषा का केरल के मुख्यमंत्री से खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 7, 2021 6:18 am IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) अपने जमाने की दिग्गज फर्राटा धाविका पीटी ऊषा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन से राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों का टीकाकरण करने का अनुरोध किया है।

यह चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 25 से 29 जून के बीच पटियाला में किया जाएगा।

एशियाई खेलों में कुल 11 पदक जीतने वाली 56 वर्षीय ऊषा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया में खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरा केरल के मुख्यमंत्री से आगामी राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और​​ चिकित्सा दल का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का विनम्र अनुरोध है। ”

ऊषा ने कहा, ”हम खेल वर्ग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ”

राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के पास तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है। एथलीटों के लिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की अंतिम समयसीमा 29 जून है।

भाषा पंत

पंत

पंत


लेखक के बारे में